पैमाइश-ऐ-वक़्त | Measuring time

छोड़ दिया है
अब वक़्त को
दिनों, महीनों और सालों
के टुकड़ो में बांटना

लम्हा लम्हा गिनना
और गिन के काटना

अब सफ़र है
एक एहसास से
दुसरे एहसास तक

एक तजुर्बे से दुसरे तजुर्बे
और एक परवाज़ से
अगली परवाज़ तक




© Copyright @ Taran 2023

Comments